Infinix ने लॉन्च किया जबरदस्त Smartphone, 2 दिन तक चलेगी बैटरी, 3D ब्यूटी मोड में खींचेगा Photo


नई दिल्ली. आज कल हर किसी के हाथ में एक मोबाइल फोन होता है. और जैसे-जैसे फोन्स के फीचर बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे इनके दाम भी आसमान छूने लगते हैं. लेकिन फिक्र न करें, हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा फोन जिसके फीचर्स तो कमाल हैं ही साथ में दाम में भी बहुत कमाल है. इनफिनिक्स कंपनी का Infinix Smart 5A को ग्राहक आज से मार्केट में खरीद सकते हैं.

Infinix Smart 5A की कीमत 

आज यानी 9 अगस्त को रिलीज हुए इस फोन की कीमत वैसे 7,999 रुपये है. लेकिन आज इसके लॉन्च की खुशी में, आज दोपहर 12 बजे से, यह फोन आपको फ़्लिपकार्ट पर 6,499 रुपये में मिल जाएगा.

जबरदस्त है इस फोन का कैमरा

8MP के फ्रंट कैमरे के साथ इसमें 8MP का डुअल कैमरा सेटअप है. डेप्थ कैमरा के साथ Infinix Smart 5A में ग्राहकों को ट्रिपल एलईडी फ्लैश, ऑटो-सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह, पिक्चर मोड और एआई 3D ब्यूटी मोड जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे.

फोन के बाकी फीचर्स भी हैं खास 

5,000mAh की बैटरी लाइफ, फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, जी-सेन्सर, प्राक्सिमिटी सेन्सर जैसी सुविधाएं, 4G सेवाएं, आई केयर मोड और 6.52-इंच का HD+ डिस्प्ले इस फोन के कुछ फीचर्स हैं. Infinix Smart 5A में 2GB RAM और 32GB का इन्टर्नल स्टोरेज है जिसे एक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!