June 11, 2021
पूरे देश में महंगाई की मार,केंद्र सरकार विफल : भावेंद्र
बिलासपुर. जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री के नेतृत्व में आज देश में हो रहे बेतहाशा पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर पेट्रोल पंप में विरोध प्रदर्शन किया गया। पूरे प्रदेश में आज कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर सभी पेट्रोल पंप में डीजल पेट्रोल व गैस के मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी तारतम्य में बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा भी नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पंप में बैनर,पोस्टर व मोटरसाइकिल को शव रूप देकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने बताया कि पूरे देश में महंगाई की मार है।पेट्रोल डीजल गैस का मूल्य तो बढ़ ही रहे हैं साथ ही साथ हर सामग्री में मूल्य वृद्धि हो रही है।जिसे रोकने के लिए केंद्र शासन पूरी तरह से विफल है। ऐसा प्रतीत होता है कि वित्त मंत्री द्वारा नया-नया आविष्कार कर प्रयोग किए जा रहे हैं जिससे देश का भला ना होकर और अधिक गर्त में चला जा रहा है।एक तरफ कोरोनावायरस का मार है तो दूसरी तरफ महंगाई का।आम आदमी को कहीं से राहत महसूस नहीं हो रही निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों को दो वक्त का भोजन जुटाने में मशक्कत करना पड़ रहा है।लोगों के घरों के थाली से वस्तुएं कम होते जा रही है।परंतु केंद्र में बैठे मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है उनके द्वारा सिर्फ मन की बात बताई जा रही है, पर महोदय देश की जनता के मन की बात कब सुनेंगे। प्रदर्शन के दौरान आते जाते आम नागरिकों ने भी मूल्य वृद्धि पर अपना रोष व्यक्त किया। आज पेट्रोल पंप में प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, लक्ष्मी साहू, रंजीत सिंह, दिनेश चांदनी, प्रबोधा पाण्डे, संत सर्वे, तरुण यादव, बिट्टू साहू, काशिफ अली, साहिल अली,नवीन कुमार,अंकित अवस्था उपस्थित थे।