राहगीरों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
नोएडा. यातायात को सुगम बनाने हेतु और सड़कों पर आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिछले 2 वर्षों से 7X वेलफेयर टीम का लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जारी है। ये अभियान हर रविवार या शनिवार को नोयडा के विभिन्न चौराहों या गांव में यातायात पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिल के किया जाता है। जिसमें सड़क पर चलने वालों को यातायात के नियमों की बारीकियां समझाई जाती है। वहीं दुसरी तरफ चौराहे पर जो त्रुटियां या कमी दिखती है उसको अखबारों और सोशल मीडिया के माध्यम से संबंधित विभाग को सूचित किया जाता है। जिसपे काम करने से एक लेवल तक समाधान मिल जाता है।
जैसे जेब्रा क्रासिंग की लाइन को पैन्ट करना, ट्रैफिक लाइट्स को सही करना, पेड़ो की छटाई होना, स्लोगन बोर्ड लगाना, लेफ्ट फ्री टर्न के लिए बैरिकेड लगाना आदि। भारत वर्ष में जहा हर घंटे 17 मृत्यु सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं से होती है ऐसे में समय पर इलाज मिलना बहुत मायने रखता है, ऐसे में नोयडा के फेलिक्स हॉस्पिटल का साथ मिल जाने से इस अभियान को एक बल मिल रहा है। जिसमे अस्पताल के द्वारा कभी भी दुर्घटना होने पर मुफ्त एम्बुलेंस, मुफ्त प्राथमिक चिकित्सा, वालंटियर्स को इलाज में छूट और प्रीफेरेंस कार्ड मुहैया करायेगी।
अस्पतालों के आगे आने से शायद दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाया जा सके। बहुत बार सही समय पर इलाज न मिलना भी मौत का कारण बन जाता है। ऐसे में फेलिक्स हॉस्पिटल के आगे आने से ऐसे यातायात अभियान को एक नई दिशा भी मिल रही है। नोयडा के आज के इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर, अशुतोष कुमार सिंह, अमर सिंह और और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस का साथ मिला।