मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन की पहल कोई ना रहे सड़क पर सबके सर पर हो छत

हमारे राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर तपन अग्निहोत्री ने पहल ह्यूमन केयर के अंतर्गत जो भी सड़क किनारे या फुटपाथ पर जो लोग रह रहे हैं  उनके लिए घर की व्यवस्था हो इन सभी बेसहारा लोग कहीं ना कहीं किसी दुख तकलीफ के शिकार होते हैं जिनको इनके अपने भी इनका साथ छोड़ देते हैं या ठुकरा देते हैं जैसे ही हमें सूचना प्राप्त हुई मानवाधिकार की टीम ने पूरी जानकारी जुटाई इस टीम का संचालन हमारे प्रदेश अध्यक्ष विनोद वर्मा, गणेश दीक्षित, उमा मिश्रा, अंसार उल हक, चंद्रशेखर शर्मा, आयशा अंसारी, काजल मिश्रा, नितेश गुप्ता और पवन पाल जी रहे अगर आपके आस पास भी कहीं भी ऐसी स्थिति में कोई महिला या पुरुष है तो हमें सूचित करें हमारी संस्था निश्चित ही उनको छत की व्यवस्था करेगी और उनको न्याय के लिए प्रयासरत रहेगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!