छत्तीसगढ़ में छोटे व्यापारियों के साथ किया जा रहा है अन्याय, चुप्पी साधे बैठे हैं जनप्रतिनिधि: महेश दुबे

बिलासपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदर्श युवा मंच के अध्यक्ष महेश दुबे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिस तरह से लगातार नगर निगम प्रशासन जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन छोटे व्यापारियों फुटकर व्यापारियों और फुटपाथ के व्यापारियों के साथ अन्याय कर रहा है और उसे पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की चुप्पी आश्चर्यजनक है महेश दुबे ने कहा कि संडे मार्केट सदर बाजार गोल बाजार कोतवाली चौक से हटाकर रिवर व्यू में लगाए जाने लगा व्यापारी और ग्राहक दोनों एक व्यवस्था से एडजस्ट हो गए थे । अचानक नगर निगम प्रशासन उसे जगह से भी उनको हटाकर नदी के बीच में भेजने लगा जहां पर जाने का कोई रास्ता भी नहीं है अगर कोई परिवर्तन करना ही था तो व्यापारियों से पहले बातचीत करना था उनको तैयार करना था फिर स्थानांतरण की बात करनी थी लेकिन ऐसा लगता है कि खाता ना वही अधिकारी जो कहे वही सही ।इस कहावत पर नगर निगम और जिला प्रशासन काम कर रहा है जिन जनप्रतिनिधियों को इन व्यापारियों ने चुना है चाहे वह पार्षद हो विधायक हो सांसद हो सभी निर्वाचित प्रतिनिधि की चुप्पी इस विषय पर अच्छी परंपरा नहीं कहीं जा सकती महेश दुबे ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप करने की मांग की है और व्यापारियों के साथ खड़ा होने की मांग की है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!