इनरव्हील ने चलाया जागरूकता अभियान

बिलासपुर. इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब बिलासपुर ने मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय (बीएड )कॉलेज में “स्तनपान के प्रति जागरूकता” विषय में एक शैक्षणिक आयोजन रखा गया।इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ
डॉ.फरहा सरीन खान के द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इस विषय पर जागरूकता बहुत ही आवश्यक है क्योंकि स्तनपान नहीं कराने पर जहाँ एक तरफ बच्चों का दिमाग और शरीर कमजोर हो जाता है तो दूसरी तरफ माँ को भी स्तन कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ.स्वाति जाजु जी ने भी इस विषय पर स्त्री विशेषज्ञ की जानकारी को महत्वपूर्ण बताया तथा इनरव्हील की तत्परता की प्रशंसा की और आगे भी इसी तरह के आयोजन के लिए आमंत्रित किया ।
इस जागरूकता अभियान में इनरव्हील क्लब प्रेसिडेंट ग्लोरिया के.पिल्ले,सेक्रेटरी डॉज.संगीता बनाफर,आईपीपी निशा क्षत्रिय जी ,श्रीमती उषा भांगे जी, एडिटर शहला खोखर खान,तथा आईएसओ अश्विनी यादव उपस्थित रहीं। इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब सशक्त नारियों द्वारा संचालित नारी सशक्तिकरण के लिए सबसे अग्रणी समाजसेवी संस्था है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!