June 9, 2022
अपर महाप्रबंधक द्वारा कोरबा स्टेशन व बिलासपुर-कोरबा सेक्शन का निरीक्षण
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह ने आज बिलासपुर-कोरबा सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किये इस दौरान उन्होने कोरबा स्टेशन का भी निरीक्षण किए । अपर महाप्रबंधक बिलासपुर से प्रातः 08 बजे निरीक्षण यान में बिलासपुर-कोरबा सेक्शन के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुये कोरबा पहुंचे इस दौरान उन्होने सभी लाइन के पटरियों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट्स, समपार फाटक आदि की संरक्षा का बारीकी से निरीक्षण कर जायजा लिये । इस दौरान जूनाडीह साइलो व दीपिका साईडिंग का निरीक्षण भी उन्होने किया | कोरबा स्टेशन में उन्होने प्लेटफार्म 01 का निरीक्षण किए | निरीक्षण के दौरान यहाँ उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किए साथ ही स्वच्छता एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिये | इसके उपरांत उन्होने क्रू लॉबी तथा चालक एवं परिचालक विश्राम गृह (रनिंग रूम) का निरीक्षण किए | इस दौरान उन्होने वहाँ के रसोई व भोजन कक्ष का निरीक्षण कर खानपान के गुणवत्ता जाँचने के साथ ही स्वच्छता का भी जायजा लिए एवं कर्मचारियों से इस संबंध में चर्चा भी की | निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर सहित मंडल के अधिकारीगण व पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।