आयुक्त, रेलवे सेफ्टी एस.मित्रा द्वारा रूपोंद-झलवारा विद्युतीकृत तीसरीलाइन का निरीक्षण

बिलासपुर. इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा गाड़ियों के गतिशील परिचालन हेतु मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरीलाइन एवं चौथीलाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरीलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है | इस कार्य के प्रथम चरण में रूपोंद-झलवारा स्टेशनों के मध्य 11.91 किमी विद्युतीकृत नई तीसरीलाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। लाइन बिछाने के उपरांत इंटरलाकिंग सहित सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात् एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री एस.मित्रा द्वारा आज इस नईलाइन का निरीक्षण किया गया |  आज 10 मार्च को उक्त लाइन का निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री एस.मित्रा, निरीक्षण दल के साथ विशेष गाडी से रूपोंद पहुंचे। रूपोंद स्टेशन में पेनल रूम तथा यार्ड का  निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने इस नईलाइन का रूपोंद से झलवारा तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया इसके पश्चात आब्जर्वेशन कार के साथ स्पीड ट्रायल किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग,क्रासिंग, कर्व, ब्रिज के साथ ही साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अध्ययन तथा निरीक्षण किये तथा अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति के बाद इस तीहरीकरण लाइन पर निर्बाध रूप से सवारी एवं मालगाडियों का परिचालन होगा जिससे परिचालन में गतिशीलता आएगी। उनके साथ गए निरीक्षण दल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अनेक अधिकारी शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!