November 21, 2024

नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के ज़रिए स्वच्छता के लिए किया गया प्रेरित

बिलासपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का आगाज हो चुका है और नगर पालिक निगम बिलासपुर इसकी तैयारियों में जुट गया है। इसी तारतम्य में आज रिवर व्यू में नगर पालिक निगम द्वारा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के ज़रिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित किया गया । इस दौरान उपस्थित जन समूह ने शपथ लिया की आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हम सब मिलकर बिलासपुर को नंबर वन बनाएंगे तथा अस्वच्छता के ख़िलाफ इस जंग में अपनी सहभागिता देंगे।

शाम को आयोजित कार्यक्रम में होरिजन डेंटल काॅलेज के छात्रों की विशेष प्रस्तुति और अनिमेष के संगीत ने सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम के ज़रिए यह संदेश दिया गया की अपने घर के साथ ही साथ अपने आस-पास को भी साफ रखना ज़रूरी है। इसके साथ ही शहर के मुख्य मार्गों, सार्वजनिक जगहों में गंदगी कर हम खुद की ही छवि को गंदा करते है.इसलिए मार्ग और सार्वजनिक स्थानों पर खुद भी और दूसरों को भी गंदगी करने से रोंके। इसके अलावा कार्यक्रम के ज़रिए यह भी संदेश दिया गया की स्वच्छ सर्वेक्षण में हम तब तक अव्वल नहीं आ सकते जब तक इसमें आमजनों की सहभागिता ना हों। इसलिए अस्वच्छता के ख़िलाफ इस जंग में सभी का सहयोग आवश्यक है।  इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए निगम की ओर से बनाए गए ब्रांड एंबेस्डर जिसमें अखिलेश वाजपेयी, प्रकाश सोंथालिया,नवदीप अरोरा, श्याममोहन दुबे, नीरज गेमनानी समेत निगम की टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निगम के गोठानों में सात सौ क्विंटल गोकाष्ठ तैयार
Next post नाला निर्माण का काम शुरू करने ठेकेदार को नोटिस, सात दिन के भीतर काम शुरू करने के निर्देश
error: Content is protected !!