Instagram और Facebook Messenger डाउन, यूजर्स परेशान
नई दिल्ली. दुनियाभर में फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) सर्विस डाउन चल रही है. इंस्टाग्राम यूजर्स स्टेटस या न्यूज फीड अपडेट नहीं कर पा रहे हैं वहीं फेसबुक यूजर्स मैसेंजर के जरिए मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. डाउनडेक्टर के अनुसार, 350 से अधिक लोगों ने इंस्टाग्राम पर आ रही इस दिक्कत की सूचना दी है, जबकि 280 फेसबुक मैसेंजर उपयोगकर्ताओं ने चैट ऐप के बारे में जानकारी दी है.
फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) के 40 प्रतिशत यूजर्स ने डाउनडेक्टर पर सर्वर कनेक्शन की शिकायत की है. 36 प्रतिशत यूजर्स एसएमएस भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वहीं 22 प्रतिशत यूजर्स ऐप में लॉगिन ही नहीं कर पा रहे हैं. आपको बता दें इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मालिक Mark Zuckerberg हैं.
सबसे पहले यूरोप में हुई सर्विस डाउन
सबसे पहले ये दिक्कत यूरोप और उसके बाद जापान में आई इसके भारत में सर्विस डाउन हो गई. लोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत कर रहे हैं वहीं फेसबुक की तरफ से इस बाबत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.