Instagram का एक्सक्लूसिव स्टोरीज फीचर, यूजर्स कमा सकेंगे पैसा
नई दिल्ली. Instagram अपने क्रिएटर्स को इस बात का मौका देने जा रहा है कि वह अपने एक्सक्लूसिव कंटेट के माध्यम से पैसा कमा सकें. यह Twitter के Super Follow feature की तर्ज पर काम करेगा. हाल में एक लीक रिपोर्ट के अनुसार यह सर्विस आने वाले समय में फॉलोअर्स को सारा कंटेट देखने से रोकेगी यानी कंटेट सीमित मात्रा में ही दिखेगा.
ऐसा होगा एक्सक्लूसिव स्टोरी फीचर
इस बात की जानकारी पहली बार Alessandro Paluzzi ने ट्विटर पर साझा की थी. उन्होंने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे जिसमें यह स्पष्ट था कि इस फीचर का नाम एक्सक्लूसिव स्टोरी है. Alessandro Paluzzi ने टि्वटर पर इस बात की जानकारी भी दी कि लोग एक्सक्लूसिव स्टोरी का स्क्रीन शॉट नहीं ले पाएंगे. फोटो शेयरिंग ऐप ने इस बात को कंफर्म कर दिया कि प्लेटफॉर्म में जल्द ऐसा फीचर यूजर्स को दिया जाएगा और इसपर काम चल रहा है. पालुजी की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि अगर सामान्य यूजर्स किसी ‘एक्सक्लूसिव स्टोरी’ तक पहुंचते हैं तो उन्हें एक मैसेज दिखेगा. इस तरह वे यूजर्स किसी वैकल्पिक तरीके से भी एक्सक्लूसिव स्टोरी नहीं देख पाएंगे और किसी के साथ शेयर नहीं कर सकेंगे.
कौन यूज कर पाएगा ये फीचर?
फीचर को ऐप पर बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्या सभी इंस्टाग्राम यूजर्स इस फीचर का प्रयोग कर पाएंगे या नहीं. Alessandro Paluzzi के हालिया लीक से यह जानकारी मिली थी कि Instagram पर एक नया सब्सक्राइब बटन यूजर के प्रोफाइल पर दिखाई देगा. उम्मीद की जा रहा है कि यह यूजर के फैन क्लब को दिखाएगा. गौरतलब है कि Instagram के हेड एडम मोसेरी ने पहले कहा था कि कंपनी अन्य मोनेटाइजेशन फीचर जैसे कि टिपिंग, सब्सक्रिप्शन और नॉन फंजीबल टोकन पर काम कर रहा है.
Related Posts

जिंदगी भर शिवसेना में रहूंगा कहने वाले दिग्गज ने दिया उद्धव ठाकरे को ‘झटका’

रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin की इस Cute गर्लफ्रेंड की सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप
