इनर व्हील क्लब का इंस्टालेशन आयोजन संपन्न

बिलासपुर. इनरव्हील क्लब के इंस्टॉलेशन का आयोजन होटल रीगल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।यह अंतरराष्ट्रीय क्लब एक शताब्दी अर्थात्‌ 1924 – 2024 पूरा कर अपने नए प्रथम वर्ष में प्रवेश कर रहा है ।
2023 -24 के पदाधिकारी आईपीपी, जयश्री भट्टाचार्य ,प्रेसिडेंट लीना सिंह, सेक्रेटरी डॉक्टर सुनीता चावला, वाइस प्रेसिडेंट ग्लोरिया पिल्ले ट्रेजरर सरिता अग्रवाल, आई एस ओ स्नेहा अग्रवाल ,एडिटर मंजू ढ़ढांरिया द्वारा अपना इनर व्हील बैज नए पदस्थ पदाधिकारियों को ससम्मान पहनाया गया। 2024 25 के नव निर्वाचित पदाधिकारी प्रेसिडेंट ग्लोरिया पिल्ले, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सुनीता चावला ,सेक्रेटरी डॉ. संगीता बनाफर ,जॉइंट सेक्रेटरी मोना पाठक ,ट्रेजरर सरिता अग्रवाल ,आइ एस ओ अश्विनी यादव, एडिटर सहला खोखर ,आई पी पी लीना सिंह, एडवाइजर अनुभूति मरहास जयश्री भट्टाचार्य, डॉयरेक्टर रेखा सक्सेना,असमा नासिर खान, मीडिया प्रभारी निशा क्षत्रिय ने शपथ ग्रहण किया ।
इस मौके पर नए सदस्यों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. गुंजन अग्रवाल द्वारा किया गया। यहआयोजन सादगी पूर्ण संपन्न हुआ तथा ” नो प्लास्टिक ” का सफलता पूर्वक अनुशरण किया गया। आयोजन में रश्मि जायसवाल ,जय श्री साहू ,संध्या साहू ,भूमिका डोडेजा ,सुनीता गुप्ता,राखी शर्मा, प्रमिला गुप्ता ,शोभा गुप्ता,आदि उपस्थित थीं।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!