‘पढ़ई तुंहर दुआर’ अभियान के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने निर्देश जारी

बिलासपुर. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्राचार्याें को निर्देश दिए गए है कि नवीन शिक्षा सत्र 2021-22 प्रारंभ हो चुका है एवं कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान में विद्यालयों का संचालन नहीं किया जा रहा है। सत्र 2020-21 में पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के अंतर्गत आनलाईन कक्षा, मोहल्ला कक्षा एवं अन्य नवाचारी माध्यमों से अध्यापन का कार्य किया जा रहा था।
सत्र 2021-22 में बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने हेतु निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुसार पूर्व वर्ष की भांति आनलाईन कक्षाओं का संचालन किया जाए। पढ़ई तुंहर पारा के अंतर्गत मोहल्ला कक्षा, पारा कक्षा का संचालन गतवर्ष की तरह ही किया जाए। मोहल्ला कक्षा हेतु सार्वजनिक स्थलों का चिन्हांकन कर लिया जाए तथा मोहल्ला कक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन ली जाए। मोहल्ला एवं पारा कक्षा में उपस्थित की संख्यात्मक जानकारी का संधारण विकासखण्ड स्तर पर किया जाए तथा पोर्टल में एन्ट्री की जाए। कक्षा 1 ली से 8वीं तक के उपस्थिति का संधारण विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के उपस्थिति का संधारण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी या विकास नोडल अधिकारी के माध्यम से किया जाए। विकासखण्ड स्तरीय डाटा का संकलन कर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के डाटा संग्रहण जिला मिशन समन्वयक एवं हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के डाटा संग्रहण सहायक जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा के द्वारा किया जाएगा।
मोहल्ला कक्षा संचालन हेतु शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाई जाए। विद्यार्थियों को पढ़ाये जाने वाले विषयों पर प्रतिमाह टेस्ट लिया जाए एवं एसेसमेंट का रिकार्ड स्थानीय स्तर पर रखा जाए। संज्ञानात्मक एवं सह संज्ञानात्मक एसेसमेंट का रिकार्ड प्रत्येक विद्यार्थी के रिपोर्ट कार्ड में भरकर समय-समय पर पालकों को अवलोकन करायें। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों हेतु मोहल्ला कक्षाओं का स्थल चिन्हांकन एवं संचालन विषयवार किया जाए। इस हेतु प्राचार्य समय सारिणी तैयार करेंगे। विद्यार्थियों में अध्ययन की निरंतरता बनाये रखनेे के लिए सेतु अभियान प्रारंभ किया गया है। सेतु अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक माह तक उनकी पूर्व कक्षा के विषयवस्तु का अध्यापन कराया जाए। एससीईआरटी द्वारा विकसित सेतु अभियान की समय सारणी उपलब्ध करायी जा चुकी है। संकुल स्तर पर संचालित समस्त मोहल्ला एवं पारा कक्षाओं की माॅनिटरिंग संकुल प्रभारी प्राचार्यों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों के द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त लाउड स्पीकर क्लास, बुल्टू के बोल इत्यादि नवाचार का उपयोग भी अध्ययन हेतु किया जाए। कोरोना संक्रमण के स्थिति को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पालकों, समुदाय की सतत् निगरानी में स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में बच्चों की पढ़ाई जारी रखी जाए, इस कार्यक्रम में पालकों, पीएलसी तथा समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों में जुड़े व्यक्तियों को भी भागी बनाया जाए।