सीपत पुलिस की प्रतिबंधित नशीली सिरप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा  के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना मिलने पर की ग्राम सीपत नावाडीह राज मेडिकल हॉल संचालक मनोज गुप्ता द्वारा प्रतिबंधित नशीली सिरप कैप्सूल टेबलेट अवैध रूप से बिना डॉक्टर के पर्चे के रखकर बिक्री कर रहा है lपर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए घटनास्थल के लिए रवाना हुए आवश्यक कार्यवाही पश्चात मौके पर आरोपी मनोज कुमार गुप्ता के विरुद्ध धारा 21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित कर ना पाए जाने पर उसे थाना लाया गया| आरोपी के दुकान एवं घर से कुल 261 नग 100ml का Relaxcof DX सिरप, 19 नग 100ml का Corax DX सिरप,  11 नग 100ml Dryl DX का सिरप, 21 कैप्सूल स्पास ट्रेनकान प्लस, 86 कैप्सूल स्पास मो निल, 40 कैप्सूल अल्प्राकेन 0.5mg कुल कीमती रुपए 40475 की सामग्री जब्त की गई| औषधि निरीक्षक के द्वारा मौके पर जांच करने पर रिपोर्ट में बताया की Relaxcof DX सिर्फ में मादक पदार्थ है एवं स्पास ट्रेनकान, स्पास मो नील कैप्सूल में प्रसाधन अधिनियम के तहत शेड्यूल H-1 श्रेणी की दवाइयां है|  आरोपी मनोज कुमार गुप्ता का कृत्य धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया| इस कार्यवाही में प्रशिक्षु भा.पू.से. विकास कुमार, सहायक निरीक्षक आर एन राठिया, आरक्षक इमरान खान, धर्मेंद्र सूर्यवंशी, रामकुमार बघेल, दिनेश कर्श एवं योगेश पटेल की विशेष भूमिका रही|

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!