गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 5 जुलाई तक

बिलासपुर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 21 जून से 5 जुलाई तक चलाया जा रहा है। 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों में मृत्यु का एक कारण डायरिया भी है जिसके उपचार से बच्चों की मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के उद्देश्य से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन 21 जून को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन की अध्यक्षता में शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, तालापारा  में हुआ। पखवाड़ा अवधि के दौरान जिले एवं  विकासखंड स्तर पर स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी एवं हाथ धोने के सही तरीको के विषय में बताया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों व समुदाय में ओ.आर.एस. एवं जिंक की गोलियों का वितरण किया रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान माताओं को घर पर ओ.आर.एस. बनाने की विधि वितरण और उपयोग एवं डायरिया प्रकरणों के पहचान एवं खतरों के लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है। पखवाड़ा कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर डब्लू.एच.ओ के राज्य सलाहकार उरिया नाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पियुली मजुमदार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त मितानिन उपस्थित थे।

नशा निवारण दिवस का आयोजन 26 जून को : नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने तथा नशा मुक्ति के दिशा में जनमत विकसित करने के लिए 26 जून को नशा निवारण दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भारत माता वाहिनी तथा विभागीय कलाकारों के सहयोग से नशे के दुष्परिणाम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली, बैनर पोस्टर, दीवार लेखन आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर शहर के स्लम क्षेत्रों में नशा मुक्ति  के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के लिए नशा मुक्ति पाम्पलेट का भी वितरण किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!