हिंदी विवि में शुक्रवार से अंतर विद्यापीठ खेल प्रतियोगिता

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल के मार्गदर्शन में क्रीड़ा संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं छात्रों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए 13 जनवरी से 25 फरवरी, 2023 तक अंतर विद्यापीठ खेल प्रतियोगिता- 2023 (Intramural Sports Meet- 2023) का आयोजन क्रीड़ा समिति द्वारा किया जा रहा है। समस्त प्रतियोगिताएं अंतर विद्यापीठ के आधार पर संचालित होगी, जिसमें प्रत्येक विद्यापीठ से एक टीम सहभागिता करेगी। 13 एवं 14 जनवरी को मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा स्थल पर वॉलीबाल, 20 एवं 21 जनवरी को कबड्डी, 27 एवं 28 जनवरी को दूर शिक्षा निदेशालय स्थित बैडमिंटन कोर्ट पर बैडमिंटन,

03 एवं 04 फरवरी को मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा स्थल पर बॉस्केटबॉल, 10 एवं11 फरवरी को मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा स्थल पर एथेलेटिक (दौड, जम्पिंग, थ्रोइंग इवेंट्स), 24 एवं 25 फरवरी को मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा स्थल पर फुटबॉल आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

विश्‍वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. श्रीनिकेत मिश्र, डॉ. मुन्नालाल गुप्ता, डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. निशीथ राय, डॉ. गीता शाहू, डॉ. संदीप सपकाले इस प्रतियोगिताओं मे समन्वयक की भूमिका निभाएंगे। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्‍या में सहभागिता करने की अपील क्रीड़ा समिति के उपाध्‍यक्ष प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी तथा सचिव अनिकेत अनिल आंबेकर ने की है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!