अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट : धूम इलेवन टीम ने फाइनल में मारी बाजी, विजेता टीम को मिला 1 लाख 21 हजार का पुरस्कार
बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर स्टेडियम ग्राउंड में राजमाता स्वर्गीय देवेंद्र कुमारी सिंह देव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल व रोमांचक मैच खेला गया । यह मैच धूम इलेवन और राजनगर टीम के बीच खेला गया सर्वप्रथम टॉस जीते हुए धूम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तो 183 रन बनाए वही लक्ष्य का पीछा करते हुए राजनगर की टीम 181 रन पर ही सिमट गई और धूम इलेवन की टीम विजेता रही। वही विजेता टीम को 1 लाख 21 हजार व शील्ड प्रदान किया गया ।
यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का जमकर उत्साह बढ़ाया । ज्ञात हो की वाड्रफनगर में अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नानेंट प्रतियोगीता में कई राज्यो से प्रतिभागी टीम भाग लिए । जिसमे कई खिलाड़ियों ने यहाँ अच्छा प्रदर्शन किया । जिसमे वाड्रफनगर के चन्दन कुशवाहा की टीम धूम इलेवन ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल पहुच गए।
वही राजनगर मध्यप्रदेश के टीम भी सानदार प्रदर्शन कर फाइनल पहुचे और दोनों टीमो ने अच्छा प्रदर्शन किये जिसमे धूम इलेवन ने जीत हासिल कर लिए । फाइनल मैच के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद की अध्यक्षता में खेली गई वही विजेता व उपविजेता की टीमों के उपस्थित पदाधिकारियों ने मेडल व शील्ड प्रदान किया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद यादव , कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव उनके साथ देवनारायण मरावी, खलील अहमद, विधायक प्रतिनिधि नंदलाल सिंह श्यामले , जनपद सदस्य राजेश जयसवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव क्रिकेट आयोजक सुशिल यादव के साथ सुमन्त गुप्ता , अनिल सिंह (अन्ना) , अंकित जयसवाल , अनिल राजवाड़े ,अभिमन्यु मोर्य , मनीष तिवारी , मुकेश कश्यप, प्रभात तिवारी, वीरेंद्र यादव , अंकित जयसवाल, चन्दन कुशवाहा का विशेष योगदान सराहनीय रहा । वाड्रफनगर में इस तरह का बड़े स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट कराने से नगरवासी लोग ने आयोजक समितियों का जमकर तारीफ किये ।