अंतर-विश्वविद्यालयीन हाॅकी मैच का समापन आज
बिलासपुर. भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा स्व. बी. आर. यादव स्टेडियम बहतराई में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालयीन हाॅकी(महिला) मैच का कल दिनांक 28/02/2022 को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सत्र दोपहर 03:30 बजे निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नगर विधायक श्री शैलेश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि – वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक, बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर, कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक बेलतरा श्री रजनीश सिंह जी एवं स्वागताध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेजी जी की उपस्थिति अपेक्षित है। उक्त कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि डाॅ. विवेक वाजपेयी, डाॅ. मनीष श्रीवास्तव, डाॅ. सुधीर शर्मा, श्री सौमित्र तिवारी के साथ महाविद्यालयीन क्रीड़ाधिकारी उपस्थिति रहेंगे। क्रमशः आज हुए मैच के परिणाम – पहला मैच संबलपुर विश्वविद्यालय और वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मध्य खेला गया जिसमें संबलपुर विश्वविद्यालय 5-1 से विजयी रही। दूसरा मैच रांची विश्वविद्यालय और एम.जे.के.वी. वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें रांची विश्वविद्यालय 2-0 से विजयी रही। तीसरा मैच एम.जे.के.वी. वाराणसी और संबलपुर विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें संबलपुर विश्वविद्यालय 0-6 से विजयी रही। चैथा मैच रांची विश्वविद्यालय और वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मध्य खेला गया जिसमें रांची विश्वविद्यालय 4-1 से विजयी रही। कल खेले जाने वाले मैच निम्नवत् होंगे पहला मैच संबलपुर विश्वविद्यालय और रांची विश्वविद्यालय के मध्य खेला जायेगा। दूसरा मैच वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एम.जे.के.वी. वाराणसी के मध्य खेला जायेगा। आज के मैच में मुख्य रूप से सौमित्र तिवारी संचालक शारीरिक शिक्षा एवं खेल, राकेश शर्मा, रोहितबाजपेई डा. मनीष श्रीवास्तव, डा. अजय सिंह, डा. शारदा कश्यप, डा. बसंत अंचल, अजय मिश्रा, उल्लास भुरंगी, आशीष बाजपेई, रमेश बहादुर, मनीष सक्सेना, मुकेश बिहारी घोरे, देवेंद्र संनाड, अलोक शर्मा, राजेश सिंह, सी. एस. साहू, देवर्षी चौबे, शोभा राम टाइगर, अविनाश ठाकुर, राजेश कुमार ध्रुव, मिथलेश साहू, कमल पटेल, सुरेश इंदुआ उपस्थित रहे।