January 16, 2023
एयू की मेजबानी में अंतर विवि कराटे प्रतियोगिता आज से
बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय कराटे (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता जो कि दिनांक 17.01.2023 से 22 जनवरी 2023 तक स्थानीय स्व.बी.आर.यादव इंडोर स्टेडियम बहतराई, बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में देश के लगभग 188 विश्वविद्यालय के 2300 खिलाड़ी एवं 500 प्रबंधक/प्रशिक्षक आने की संभावना है, प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु 150 आफिशियल्स नियुक्त किये गये हैं। इस प्रतियोगिता में तटामे (मैच एरिना) 8 होंगे, व्यक्तिगत प्रतियोगता में काता, कुमिते (बालक-7, बालिका 6 प्रतिभागी भाग लेते हैं), टीम में काता, कुमिते (22 खिलाड़ी टीम में रहते हैं), इस प्रतियोगिता से शीर्ष 8 टीमें जो विजेता होंगी, वे टीम खेलो इण्डिया के लिए क्वालीफाई करेंगीं। इस प्रतियोगिता में आवास व्यवस्था यूटीडी अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिरकोना, डी.पी.विप्र शिक्षा महाविद्यालय बिरकोना, सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिरकोना, डीएलएस महाविद्यालय सरकंडा, डी.पी.विप्र विधि महाविद्यालय सरकंडा, एसबीटी कालेज कुदुदण्ड, शासकीय ई.राघवेन्द्र राव महाविद्यालय सीपत रोड, शासकीय सबरी माता कन्या महाविद्यालय सीपत रोड, बिलासा कन्या महाविद्यालय, शास. जे.पी.वर्मा महाविद्यालय, सी.एम.डी.महाविद्यालय, डी.पी.विप्र महाविद्यालय में किया गया है। उक्त प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन दिनांक 17.01.2023 को दोपहर 2.00 बजे मुख्य अतिथि-श्री टी.पी.शर्मा माननीय लोकायुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर, अध्यक्षता-आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी माननीय कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, अति विशिष्ट अतिथि- श्री रामशरण यादव माननीय महापौर नगर निगम बिलासपुर की उपस्थिति में होगा।
उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे, आयोजन समिति सचिव सौमित्र तिवारी, प्रोफे. एच.एस.होता, डॉ.अजय सिंह, अविनाश सेठी, डॉ.प्रमोद शर्मा, डॉ. संतोष बाजपेयी, डॉ.अजय यादव, डॉ.बसंत अंचल, अजय मिश्रा, मुकेश बिहारी घोरे, डॉ.सतीश गोयल, डॉ.शंकर यादव, आलोक शर्मा, देवेन्द्र सनाड्य, आशीष बाजपेयी, राजेश सिंह, शोभा राम टाईगर, मनीष सक्सेना, जगदीश यादव, मनीष मिश्रा, गोविंद सेठी, डीपी विप्र महाविद्यालय के 200 छात्र, कराटे खिलाड़ी, शहर के खेलप्रेमी, जिला प्रशासन, रेल प्रशासन आदि प्रयासरत् हैं।