इंटरनेशनल क्रिकेटर पर नाबालिग से रेप का आरोप

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर एक नाबालिग से रेप के आरोप लगे हैं. बीते दिनों यह जानकारी मिली थी कि वह कहीं गायब हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. अब इस पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि वह स्वदेश लौट रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

‘नेपाल आ रहा हूं…’

संदीप लामिछाने ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘नेपाल में खुद को पेश करने की मेरी ईमानदार प्रतिबद्धता के लिए मैं काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर एयरवेज से सुबह 10:00 बजे उतर रहा हूं. मैंने इस बारे में पहले ही पुलिस को लिखित रूप में जानकारी दे दी है. मैंने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से मेरे वकील की मौजूदगी के लिए अनुरोध किया है. मैं जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा. न्याय की जीत होने दो.’

कानून व्यवस्था पर जताया भरोसा

नेपाल के इस स्टार क्रिकेटर ने अपने देश की कानून व्यवस्था पर भरोसा जताया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता है कि मैं साजिश और गलत आरोपों के मुश्किल समय का सामना कर रहा हूं. मुझे अपनी कानून व्यवस्था पर भरोसा है. मैं जल्द ही मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों के खिलाफ कानूनी समर्थन मांगूंगा. मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा और मैं अपने प्यारे देश का नाम और प्रसिद्धि बनाने के लिए जल्द ही क्रिकेट मैदान पर लौटूंगा. मैं स्पीड ट्रायल के लिए अनुरोध करता हूं.’

आइसोलेशन में चले गए थे संदीप

नेपाल पुलिस ने 8 सितंबर को उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था. करीब दो सप्ताह के बाद संदीप ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह बताया कि इस मामले ने उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान किया है. वह हाल में कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा भी रहे. उन्होंने कहा था कि जब उनकी हालत सुधरेगी, वह नेपाल लौटेंगे. उन्होंने कहा था, ‘जब इस तरह के बेबुनियाद आरोप मेरे खिलाफ लगे, मैं यह सोच और समझ ही नहीं पा रहा था कि क्या करूं. मानसिक तौर पर काफी परेशानी हो रही थी और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.’

ऐसा रहा है करियर

22 साल के लेग स्पिनर संदीप लमिछाने ने अभी तक 30 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 4.02 के इकॉनमी रेट से वनडे में 69 विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उनके नाम 85 विकेट हैं. उन्होंने अपने ओवरऑल टी20 करियर में अभी तक कुल 193 विकेट लिए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!