International Women’s Day: ये हैं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा सफलता पाने वालीं एक्ट्रेस, कमाई में कई एक्टर्स पर हैं भारी
नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री पर अक्सर पुरुष प्रधान होने के आरोप लगते रहते हैं. ऐसा नहीं कि ये आरोप गलत हैं लेकिन इन्हें पूरी तरह सही कहना भी ठीक नहीं. क्योंकि आज इस बी-टाउन में ऐसी कई एक्ट्रेस मौजूद हैं जो एक्टिंग से लेकर कमाई और शौहरत हर मामले में कई एक्ट्रर्स को पीछे छोड़ चुकी हैं. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) है. ऐसे में हम भी जानते हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड में अपना डंका बजा रखा है. तो आइए फोर्ब्स इंडिया की जारी की गई टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट से जानते हैं कि आखिर कमाई में महिला एक्टर्स कितनी आगे हैं और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस कौन-कौन सी हैं.
आलिया भट्ट- क्यूटेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनी. आलिया की सालाना औसत कमाई 54.21 करोड़ रुपये बताई गई. जिसके कारण अब आलिया नंबर 1 हैं.
दीपिका पादुकोण- फिल्म ‘छपाक’ से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है. क्योंकि ‘छपाक’ की कमाई के बाद उनकी सालाना आय 43 करोड़ रुपये दर्शाई गई है.
अनुष्का शर्मा- अनुष्का शर्मा भले ही इन दिनों पर्दे से दूर हैं. लेकिन तब भी कमाई के मामले में अनुष्का शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. इस साल पर्दे पर उनकी एक भी फिल्म न आने के बाद भी उनकी सालाना इनकम 28.67 करोड़ रुपये है.
कैटरीना कैफ- ‘सूर्यवंशी’ से धमाका करने जा रहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. कैटरीना की साल 2019 में औसत कमाई 23.64 करोड़ रुपये है और कैटरीना अपने ब्रांड के ब्यूटी की लॉन्च के बाद से तेजी से इस ग्राफ में उपर जा रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड से हॉलीवुड स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा की सालाना कमाई 23.4 करोड़ बताई गई है. इसके कारण वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. हालांकि कुल संपत्ती की बात की जाए तो प्रियंका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा धनी एक्ट्रेस हैं.
इस लिस्ट में आगे देखें तो कंगना रनौत, परिणीति चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, जैकलीन फर्नांडीस और सोनम कपूर भी शामिल हैं.