अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को : छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन का होगा आयोजन

File Photo

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष 21 जून 2021 को सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जायेगा। इस अवसर पर 21 जून 2021 की सुबह 7 बजे से 22 जून 2021 की सुबह 7 तक ’’वर्चुअल योग मैराथन’’ विशेष अभ्यास सत्र आयोजित किया जायेगा। ’’वर्चुअल योग मैराथन’’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों (आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा) का पांच मिनट का वीडियो क्लीप 15 जून 2021 तक ई-मेल internationalyogaday2021@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भेजना होगा। वीडियो संदेश में यह बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। 21 जून 2021 को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले सामान्य योग प्रोटोकाल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उपलब्ध है। आयोजन का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जायेगा। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए https://jansampark.cg.gov.in/ yogwithchhattisgarh/Registration.aspx लिंक पर पंजीयन कराया जा सकता है। सभी पंजीयनकर्ताओं को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टी-शर्ट प्रदान किया जायेगा। अधिक से अधिक आम नागरिक वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होकर इसका लाभ ले सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!