परिवार को एकता के सूत्र में जोड़ने के लिए शास्त्री परिवार का परिचय सम्मेलन

बिलासपुर. आधुनिकता की होड़ में जहाँ घर परिवार अपनों और बुजुर्गों से दूर होते जा रहे हैं ,वह समाज ,राज्य व देश के एकता के लिए चिंता और चिंतन का विषय है। इस चिंतनीय विषय को लेकर शास्त्री परिवार ने आज परिचय सम्मेलन का आयोजन नगोई के परशुराम भवन में आयोजित किया । कार्यक्रम में शास्त्री परिवार उत्साह के साथ शामिल हुये। शास्त्री परिवार के युवा बुजुर्ग व बच्चे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाली पीढ़ी को अपने परिवार की जानकारी और परिवार के सदस्यों से परिचित होने व आपस में स्नेह संबंध बनाने बहुत आवश्यकता है । उपरोक्त सम्मेलन में परिवार का चार पीढ़ी पधारे लोगों ने परिवार को एकजुट रखने की सम्बद्धता दिखाई ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!