October 25, 2024

पंडित रामदुलारे दुबे स्कूल में हुआ न्योता भोज का आयोजन, 700 लोगों ने न्योता का उठाया लुत्फ

बिलासपुर शहर में पहली बार हुआ इतने बड़े न्योता भोज का आयोजन

बिलासपुर. पंडित रामदुलारे दुबे स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में आज शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोज का आयोजन किया गया। न्योता भोज का आयोजन संस्था से इसी माह रिटायर होने वाले व्यायाम शिक्षक प्रताप कुमार पाटनवार द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर किया गया। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को 41 साल से अधिक अपनी सेवाएं दी हैं। न्योता भोज कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान और नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने शिरकत की।
न्योता भोज का आयोजन करने वाले शिक्षक श्री पाटनवार ने भावुक होकर बताया कि स्कूल में 41 वर्षों तक सेवा दी है। मैने अपने जीवन में जो कुछ कमाया यहीं से ऐसे में बच्चों को भोज के माध्यम से छोटी सी खुशी देने का प्रयास किया है। इस न्योता भोज कार्यक्रम में प्रशासन की तरफ से नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ आर. पी. चौहान, समग्र शिक्षा के एडीपीओ अनिल तिवारी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजेश दुसेजा, शहरी स्त्रोत समन्वयक वासुदेव पाण्डेय, संकुल समन्वयक ज्ञानेंद्र राय पहुंचे थे। मुख्य अतिथियों ने आयोजन की तारीफ करते हुए बताया कि न्योता भोज शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है और शाला परिवार के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राइमरी मिडिल हाई और हायर सेकडरी स्कूल के बच्चों सहित 700 लोगों ने भोजन का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर केक काटकर श्री पाटनवार को शुभकामनाएं दी गई। स्कूली छात्रों सौरभ यादव, अनामिका भास्कर, अंशु गढ़ेवाल,और प्रीतम साहू न्योता भोज कर अपनी खुशी जताई और बताया कि भोज में उन्हें पूरी, पनीर, छोले की सब्जी, रायता, दाल, चावल, पापड़, अचार, सलाद के साथ दो प्रकार का मीठा खाने को मिला।
स्कूल की तरफ से प्राचार्य निशा तिवारी, पूर्णिमा मिश्रा, पी मंडल, एस के डहरिया, एच एल सोनले, राजकुमारी आहूजा, विवेक दुबे, बसंत प्रताप सिंह, रमेश दुबे मोनालिसा संत, शुभनय गोले, अर्चना शुक्ला, शैल कश्यप, अर्चना दुबे , राजेंद्र धर शर्मा, नीतू यादव, शारदा पाण्डेय, उषा उपाध्याय, राजेश चतुर्वेदी, अमित नामदेव एकता पांडे, रीना श्रीवास्तव, सुषमा पाण्डेय, मनोज दुबे, रीना घोष, संध्या दुबे, पूर्णिमा साहू, अमिता पाण्डेय, शशि भूषण पाटनवार, घनश्याम दुबे, अमित कुमार पाण्डेय, मंजू बाला शुक्ला, उषा यादव, सुरेखा यादव, पूर्णिमा यादव, दिलीप काछी, रंजीत यादव में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिना अनुमति बेची पट्टे की जमीन, कलेक्टर ने किया निरस्त
Next post जनकल्याण के लिए हो आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग : राष्ट्रपति
error: Content is protected !!