iPhone की होम स्क्रीन पर आसानी से जोड़ सकते हैं Sticky Notes, जानें तरीका


नई दिल्ली. आपके साथ भी अक्सर यह ऐसा होता होगा कि कोई महत्वपूर्ण टास्क (important task) करना है, लेकिन उसे भूल जाते हैं. अगर आप आईफोन (iPhone) का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने महत्वपूर्ण टास्क (task) को कभी भूलेंगे नहीं. आईओएस 14 (iOS 14) में विजेट ( widget) का सपोर्ट मौजूद है. इसकी मदद से iPhone की होम स्क्रीन पर स्किटी नोट्स (Sticky Notes) जोड़ सकते हैं. यह आपको आपके कार्य की याद दिलाता रहेगा.अगर आप भी Sticky Note को आजमाना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें …

1. इसके लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले थर्ड पार्टी ऐप स्टिकी विजेट्स (फ्री) (sticky widgets (free) को इंस्टॉल करना होगा. इसे आप ऐपल के ऐप स्टोर (App Store) से डाउनलोड कर सकते हैं.
2. इसके बाद होम स्क्रीन (Home Screen) पर टैप और होल्ड करें, इसके बाद जिग्गल मोड (Jiggle mode) ओपन हो जाएगा. इसके बाद टॉप में बायीं तरफ आपको प्लस का बटन ((+) button) दिखाई देगा, उस पर टैप करना है.
3.यहां पर स्क्रॉल डाउन करें और स्टिकी विजेट्स (sticky widgets) ऐप को खोजें, फिर उस पर टैप करें.
4.इसके बाद बायीं से दायीं तरफ स्वाइप करें और स्क्रीन के हिसाब से सही साइज के विजेट को सलेक्ट कर लें. इसके बाद एड विजेट (Add Widget) बटन पर टैप करें.
5.अब आप विजेट (Widget) को फोन की स्क्रीन पर कहीं भी ड्रैग कर सकते हैं. जब आपको लगता है कि यह Widget के लिए सही जगह है, तो फिर Done पर टैप करें.
6.इसके बाद विजेट पर टैप कर एडिटिंग स्क्रीन (editing screen) को ओपन करें. अब आप यहां पर जो चाहें टेक्स्ट लिख सकते हैं.
7.बॉय डिफॉल्ट स्टिकी विजेट yellow color में आता है, लेकिन आप अन्य कलर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर आपको 1.99 डॉलर खर्च करना होगा. इसके लिए आपको अपग्रेड बटन पर टैप करना होगा.
8. अंत में सेव बटन पर टैप करें. आपका एडिटेड विजेट सेव हो जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!