iPhone 12 लॉन्च डेट का ऐलान, स्पेशल इवेंट के इन्वाइट में Apple ने किया है स्पीड और Camera पर फोकस : अतुल सचदेवा, टेलीकॉम एक्सपर्ट

Apple ने अपने अगले स्पेशल इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है. मीडिया इन्वाइट भेजे जा रहे हैं 13 October को कंपनी का स्पेशल इवेंट आयोजित किया जाएगा. Apple द्वारा भेजे गए इन्वाइट में Hi Speed लिखा है. यहां Apple का Logo अलग अलग शेड्स हैं जिसमें ऑरेंज को हाईलाईट किया गया है.
13 अक्टूबर को iPhone 12 Launch Event की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से होगी.हर बार की तरह इस बार भी iPhone लॉन्च इवेंट में ये नहीं लिखा है कि क्या लॉन्च किया जाएगा. Appleअपने किसी भी इवेंट के इन्वाइट में ये साफ़ नहीं करती है कि कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएँगे.
 Apple इस बार कम से कम तीन नए iPhone लॉन्च किए जाएँगे. काफ़ी पहले से iPhone 12 के बारे में डीटेल्स लीक हो रही हैं. इस बार कंपनी नए डिज़ाइन के साथ iPhone 12 लाएगी जिसमें iPhone 4S की झलक देखने को मिलेगा.
iPhone 12 Mini भी लॉन्च किया जा सकता है. Apple ने सबसे छोटी स्क्रीन वाला आईफ़ोन होगा. इसके अलावा इस बार सभी iPhone मॉडल में OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। iPhone 12 को लेकर ये भी खबर है Apple ने Speed और Camera  पर फोकस किया जा सकता है.
iPhone 12 के डिजाइन रेंडर भी काफी पहले से इंटरनेट पर हैं. Apple iPhone ने स्टील यूज किया है  Apple iPhone के नये रंगों के फोन आ सकते हैं. Apple ने स्पीड और Camera पर फोकस किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!