iPhone यूजर्स क्या आप इस Hidden फीचर से वाकिफ हैं? अब चोरी छिपे सुनें दूसरों की बातें, जानिए कैसे

नई दिल्ली. अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) विश्व भर में एक काफी लोकप्रिय ब्रांड है जिसके सभी प्रोडक्ट्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं. एप्पल का नाम लेंगे तो दिमाग में सबसे पहले एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, iPhones दिमाग में आएंगे. iPhones में हर तरह के फीचर्स मौजूद होते हैं लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हम सभी फीचर्स से वाकिफ हों. आज हम एक ऐसे ही फीचर के बारे में बात कर रहे हैं जो आपके iPhone में है और जिससे आप चोरी-छिपे लोगों की बातें सुन सकते हैं..

iPhone के इस फीचर से चोरी-छिपे सुनें लोगों की बातें

आपको शायद पता न हो, आपके iPhone में एक ऐसा खास फीचर है जिससे आप आराम से किसी और की बातें सुन सकते हैं. इस अनोखे ‘स्पाइंग’ फीचर का नाम ‘लाइव लिसन’ है. इस फीचर की मदद से आप तब लोगों की बातों को सुन पाएंगे जब आप कमरे से बाहर होंगे लेकिन फोन कमरे में ही होगा.

इस फीचर के लिए जरूरी है ये डिवाइस

अगर आप अपने iPhone पर इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आपके पास AirPodsAirPods ProAirPods MaxPowerbeats Pro या Beats Fit Pro होना जरूरी है. इन डिवाइसेज के साथ आपका iPhone एक माइक्रोफोन की तरह काम करेगा और इन डिवाइसेज को साउन्ड भेजेगा.

ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप सोच रहे हैं कि आप इस फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं तो निश्चिंत रहें, हम आपको इस बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं. सबसे पहले इस फीचर को अपने फोन के कंट्रोल सेंटर में ऐड करें. ऐसा करने के लिए अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं और ‘कंट्रोल सेंटर’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसमें नीचे स्क्रॉल करें और ‘हियरिंग’ बटन के पास दिए प्लस साइन पर क्लिक करें और फिर कंट्रोल सेंटर में जाकर उस बटन पर क्लिक करें जिसमें कान का सिंबल बना हो. साथ ही, यह ध्यान रखें कि आपके AirPods आपके iPhone से पेयर्ड हों और आपके कानों में लगे हों. इस तरह, इस फीचर को ऑन करके, आप अपना फोन अगर कमरे में छोड़ देते हैं और दूसरे कमरे में आ जाते हैं, तो आप आराम से लोगों की बातों को सुन सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इस फीचर को इसलिए डिवेलप किया था ताकी जो लोग कम या ऊंचा सुनते हैं, उन्हें आराम हो सके, लेकिन इस साल की शुरुआत में एक टिकटॉक यूजर ने इस फीचर का यह टेढ़ा यूज निकाला है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!