IPL इतिहास : जब हार्दिक पांड्या के प्रहार से कांप उठी थी केकेआर


नई दिल्ली. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारत की तरफ से खेलने का मौका आईपीएल की बदौलत ही मिला था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हार्दिक के बेहतरीन खेल की तहत बतौर ईनाम मौजूदा समय में पांड्या भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं हार्दिक पांड्या की उस पारी की कहानी, जिसमें उन्होंने यह साबित कर दिया था, कि आने वाले समय में क्रिकेट की दुनिया में उनसे बड़ा हिटर शायद ही कोई और हो.

हार्दिक पांड्या ने खेली IPL करियर की बेस्ट पारी
साल 2015 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से आईपीएल खेलते आ रहे हार्दिक पांड्या ने कई मौकों पर अपने बैट और बॉल से शानदार खेल दिखाया. लेकिन यहां चर्चा हो रही है आईपीएल 12 (IPL 12) में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए एक मुकाबले की. इस मैच में कोलकाता की टीम ने शुभमन गिल और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस के सामने 20 ओवर में 233 रनों का बेमुश्किल सा लक्ष्य रखा. जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम इस बडे़ टारगेट के बौझ तले दबे ही नजर आ रही थी.

एक समय यह था कि एमआई 8.4 ओवर में 54-4 के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी. मुंबई पूरी तरह से मैच से बाहर दिख रही थी. लेकिन फिर हार्दिक पांड्या ने कोलकाता के ईडन गार्डन में अपने बल्ले से जो आतिशबाजी की वो वाकई देखने लायक थी. हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों में 6 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के की मदद से 91 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. यह पारी हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर की बेस्ट पारी रही और मुंबई को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. इस दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट 267.65 का रहा.

मुंबई की हार न टाल सकी हार्दिक की 34 गेंदों में 91 रनों की पारी
केकेआर (KKR) के 233 के टारगेट का पाने से मुंबई की टीम अंत में 34 रनों से चूक गई. हालांकि ये तब हुआ जब हार्दिक पांड्या मैच के 18वें ओवर में आउट हो गए. लेकिन जब तक हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे, तब तक यह मैच मुंबई के पाले में जाता दिख रहा था. क्योंकि हार्दिक पांड्या ने कोलकाता के गेंदबाजों पर जो प्रहार किया वो बेहद घातक था. इस मैच में जिस तरीके से हार्दिक ने खेल दिखाया उससे ऐसा लगा की वह आईपीएल में यूसुफ पठान के 37 बॉल में 100 रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन हार्दिक ऐसा करने से 9 रनों से चूक गए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!