IPL इतिहास: मैदान पर कूल रहने वाले धोनी अचानक खो बैठे आपा, जानिए क्या थी वजह


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान में शुमार है. धोनी की अगुवाई में ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल का खिताब 3 बार जीतने में कामयाब हुई है, तो वहीं ऐसा कोई आईपीएल सीजन नहीं गया है, जब सीएसके (CSK) ने प्लेऑफ में जगह न बनाई हो. सीएसके की इस कामयाबी का श्रेय धोनी को जाना बनता है. लेकिन आईपीएल में एक अवसर ऐसा आया, जब कैप्टन कूल धोनी मैदान पर गुस्से में नजर आए. हालांकि अक्सर देखा गया है कि माही अपने इमोशन नहीं दिखाते हैं. लेकिन धोनी का इस तरह आपा खो देना सबको हैरान करने वाला था.

मैदान पर अंपायर से भिड़ गए थे ‘कैप्टन कूल’
आईपीएल के पिछले सीजन-12 (IPL 12) में धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था. उस मैच में धोनी नो बॉल के विवाद को लेकर डगआउट से सीधा मैदान पर आ गए है और अंपायर से कहासुनी करने लगे. ऐसा पहली बार हुआ था, जब धोनी आउट होने के बाद दोबारE फील्ड पर वापस आए और अंपायर से उलझे. हालांकि बाद में बीसीसीआई (BCCI) ने धोनी की इस हरकत पर उन्हें आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 लेवल का दोषी मानते हुए मैच फीस का 50% प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था.

क्यों आया था धोनी को गुस्सा?
दरअसल इस मैच में राजस्थान की ओर से दिए गए चेन्नई सुपरकिंग्स को 152 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे पाने के लिए धोनी ने अपने दम पर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया. अतिंम 2 ओवर में धोनी की सेना को जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी. क्रीज पर धोनी और रवींद्र जडे़जा (Ravindra Jadeja) मौजूद थे और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में थी.

19वें ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने छक्का  जड़ दिया, लेकिन इसके बाद स्टोक्स ने वापसी करते हुए धोनी को ओवर की तीसरे गेंद पर चलता कर दिया. उसके बाद स्टोक्स ने इस ओवर की चौथी गेंद डाली जिसे स्टेट अंपायर उल्हास गांधे ने नो-बॉल करार दिया. लेकिन अगले ही पल गांधे ने स्क्वायर लेग अंपयार ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड के कहने पर फैसले को बदल दिया. जिसे देख धोनी डगआउट से सीधा मैदान पर आ गए और अंपायर उल्हास गांधे पर भड़क गए, काफी तनातनी के बाद गांधे ने अपना फैसला नहीं बदला और गेंद को नो-बॉल नहीं दिया.

चेन्नई ने जीता मैच, धोनी रहे मैन ऑफ द मैच
हालांकि इस विवाद के बाद अंतिम ओवर में सीएसके (CSK) के खिलाड़ी मिचेल सेंटनर और रवींद्र जडेजा की बदौलत चेन्नई ने यह रोमांचक मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 43 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली. धोनी को अपनी इस अर्धशतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!