IPL में अमित मिश्रा क्यों है भारत के नंबर 1 बॉलर, जानिए ये बड़ी वजह


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर्स का कमाल आईपीएल (IPL) में सबसे अधिक देखने को मिलता है. यही कारण है कि कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस लीग में मील के पत्थर स्थापित किए हैं. उनमें से एक इंडियन प्लेयर्स अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी करिश्माई गेंदबाजी के दम पर कई अनूठ कीर्तिमान हासिल किए हैं, जिनका टूट पाना बेहद मुश्किल है. आखिर क्यों अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल में भारत के नंबर 1 बॉलर हैं, क्या वो वजह से जो मिश्रा का जादू इस टी20 टूर्नामेंट में छाया रहता है. आइए जानते हैं इस लेख में.

अमित मिश्रा भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज है जिनके नाम आईपीएल में सबसे अधिक 157 विकेट दर्ज हैं. एक फिरकी गेंदबाज होने के बाबजूद फटाफट क्रिकेट में इतने विकेट चटकाना वाकई काबिल ए तारीफ है. आईपीएल में 150 विकेट का पड़ाव अमित ने पिछले साल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट कर पार किया था.

इसके अलावा अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक ली है. मिश्रा के इस अनूठे रिकॉर्ड को तोड़ पाना आसान नहीं है. गौर करें अमित मिश्रा की तीन हैट्रिक (Hat-Trick) ब्यौरे पर तो साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान अमित ने दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेलते हुए हैदराबाद डेक्कन चार्जस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक ली थी.

इसके बाद साल 2011 में अमित मिश्रा हैदराबाद टीम का हिस्सा बने और किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध लगातार तीन गेंद में तीन विकेट लेकर दूसरी हैट्रिक पूरी की.

इसके अलावा साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबद की ओर से मिश्रा ने पुणे वारियर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की तीसरी हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. मौजूदा समय में अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा हैं. आपको बता दें कि अमित मिश्रा ने 147 आईपीएल मैचों में कुल 157 विकेट चटकाएं है. जबकि मिश्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5-17 है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!