IPL 2020: इस कमेंट की वजह से ट्रोल हुए दीपक चाहर, पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव


दुबई. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम और स्टाफ के लगभग 13 सदस्य अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसमें दीपक चाहर भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद दीपक चाहर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम को निजी विमान से यूएई लाया गया था. खिलाड़ियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्लेन के अंदर की तस्वीरें शेयर कीं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर ने भी इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. जिस पर दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर ने कमेंट करके उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा था. वहीं दीपक चाहर ने अपने भाई को जो जवाब दिया था उसी वजह से वो अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. राहुल चाहर ने दीपक चाहर से कमेंट करके पूछा था कि भाई आपका मास्क कहां है, सोशल डिस्टेंसिंग कहां है. जिसके जवाब में दीपक चाहर ने कहा था कि भाई हम सभी दो बार कोरोना के टेस्ट में निगेटव पाए जा चुके हैं. परिवार के साथ हम मास्क नहीं पहनते हैं.

हाल ही में दीपक चाहर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उनके इसी कमेंट को लेकर दीपक चाहर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि अब उन्हें आइसोलेशन में रहना होगा और कोरोना जांच में निगेटिव पाए जाने के बाद ही उन्हें टीम में वापस शामिल किया जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!