IPL 2020: जानिए श्रेयस अय्यर के कंधे की चोट के बारे में शिखर धवन ने क्या कहा
दुबई. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बार टीम की कमान संभाल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि वो दर्द महसूस कर रहे है और इस चोट के बारे में कल (गुरूवार) पता चलेगा. राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शॉट को रोकने के लिए अय्यर ने डाइव लगाया और टीम के लिए 3 रन बचाए लेकिन इस दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया. वो मैदान के बाहर चले गए और धवन ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई.
मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में धवन ने कहा, ‘श्रेयस दर्द महसूस कर रहे हैं हमें चोट के बारे में कल पता चलेगा. अच्छी बात ये है कि उनके कंधे में हरकत है.’ इस मैच में दिल्ली ने सात विकेट पर 161 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 148 रन पर रोककर 13 रन की रोमांचक जीत दर्ज की. धवन ने कहा कि हमें अंदाजा था कि राजस्थान की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है ऐसे में हमारे पास अच्छा मौका था.
उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी टीम की जीत का भरोसा था. हमें पता था कि उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई नहीं है. हम जानते थे कि उनके टॉप ऑर्डर को जल्दी निपटाकर मैच पर पकड़ बना सकते है.’ उन्होंने ‘मैन ऑफ द मैच’ एनरिच नॉर्त्जे (Anrich Nortje) और पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारे पास अनुभवी गेंदबाज है. एनरिच के रूप में शानदार तेज गेंदबाज है. तुषार ने भी चतुराई से गेंदबाजी की.’
नॉर्त्जे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट जबकि देशपांडे ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए. नॉर्त्जे ने इस दौरान 155-156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की.दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नॉर्त्जे ने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है कि मैंने 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है. यह सुनकर अच्छा लग रहा है. मैं तेज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. हमारे पास अच्छे कोच हैं कागिसो रबाडा और दूसरे तेज गेंदबाजों के साथ काम करना अच्छा रहा.’
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इस हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि टीम अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी. उन्होंने कहा, ‘निराशाजनक रहा. पिच अच्छी थी लेकिन हम जोस बटलर और बेन स्टोक्स से मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके स्टोक्स और संजू सैमसन ने भी अच्छी साझेदारी की लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिए. ऐसी धीमी पिचों पर आखिरी में रन बनाना मुश्किल होता है. किसी बल्लेबाज को लगभग 60 रन बनाने चाहिये थे और आखिर तक खेलना चाहिए था.’