IPL 2020 : टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे लसिथ मलिंगा, जानिए वजह
नई दिल्ली. श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के व्यक्तिगत कारणों से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के शुरूआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहने की संभावना है. 36 साल के मलिंगा 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेली जाने वाली लुभावनी टी20 लीग के लिए संयुक्त अरब अमीरात नहीं जाएंगे क्योंकि उनके पिता की सेहत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं हैं और आने वाले हफ्तों में उनकी सर्जरी भी हो सकती है. इसलिए वो कोलंबो में ट्रेनिंग करने के साथ अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं.
श्रीलंका और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मलिंगा अगले हफ्ते 37 साल के हो जाएंगे. वह इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में श्रीलंका के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. और उन्होंने अंतिम वनडे एक साल से ज्यादा समय पहले खेला था. हाल के समय में उन्हें घुटने की कई चोटों से जूझना पड़ा और वह श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जून और जुलाई में लगाए गए कैंप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.
लसिथ मलिंगा आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं, उन्होंने साल 2008 में मुंबई की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था, तब से वो इसी टीम का हिस्सा हैं. मलिंगा ने आईपीएल के अब तक 122 मैचों में 19.80 की औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट से 170 विकेट हासिल किए हैं. मलिंगा के शुरुआती मैच में खेल पाने से मुंबई इंडियंस को नुकसान हो सकता है.