IPL 2020: दिल्ली टीम के इस ऑलराउंडर का दावा, ‘यूएई में खेलना प्लेयर्स के लिए चैलेंज’


दुबई. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के आगामी सीजन में तटस्थ स्थलों पर खेलने से टीमों को घरेलू हालात में खेलने का फायदा उठाने का मौका नहीं मिलेगा और विभिन्न स्थलों की विभिन्न पिचों से लगातार सामंजस्य बैठाना टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. बता दें कि करोना वायरस की वजह से इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है, लीग के मुकाबले दुबई, अधु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे.

पटेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रत्येक स्थिति के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. तटस्थ स्थलों पर खेलने से निश्चित तौर पर घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिलेगा इसलिए यह टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि आप एक तरह के विकेट पर निर्भर नहीं रह सकते.’

इस ऑलराउंडर ने कहा कि टीमों के पास पिचों को अपने मजबूत पक्षों के अनुसार तैयार करने का मौका नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘हमने अतीत में देखा है कि अगर टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं तो वे स्पिन की अनुकूल पिचें तैयार करने को प्राथमिकता देते हैं और इससे वे स्पिनरों का इस्तेमाल करके जीत दर्ज कर सकते हैं’.

पटेल ने कहा, ‘लेकिन जब आप तटस्थ स्थल पर खेलते हैं तो आपके पास यह फायदा नहीं होता. मुझे लगता है कि यह देखना काफी रोमांचक होगा कि टीमें इस चुनौती को किस तरह लेती हैं. मुझे लगता है कि इस तरह की पिचों पर किसी भी चीज से अधिक आपका कौशल अधिक मायने रखेगा’.

दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पिछले साल दाएं हाथ में फ्रेक्चर के कारण सिर्फ 2 मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. इस पर उन्होंने कहा, ‘बीच में टूर्नामेंट को छोड़ देना मेरे लिए काफी मुश्किल था क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अच्छी लय में था और बेशक मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. आईपीएल मेरे लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट है क्योंकि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता इसलिए यह काफी मुश्किल लम्हा था’.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!