IPL 2020 : CSK vs DC, चेन्नई के अनुभवी खिलाड़ियों को टक्कर देंगी दिल्ली की युवा फौज
दुबई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2020) का अपना तीसरा मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगी. पहले मैच में मुंबई को हराने के बाद दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार को ध्यान में रखते हुए धोनी के धुरंधर मैदान पर उतरेंगे. वहीं दिल्ली का ये दूसरा मैच होगा. दिल्ली को अपने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ जीत मिली थी ऐसे में टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. जहां एक तरफ दिल्ली के युवा खिलाड़ियों का जोश होगा वहीं दूसरी ओर चेन्नई के अनुभवी खिलाड़ियो की फौज. मुकाबले में कड़ी टक्कर होने के पूरे आसार हैं.
चेन्नई की टीम की बात करें तो शारजाह की बल्लेबाजी की मुफीद पिच पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के लिए उनके स्पिनरों के खराब प्रदर्शन और निराशाजनक 20वें ओवर को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. लेकिन बल्लेबाज पूरी तरह से पल्ला नहीं झाड़ सकते खासकर मुरली विजय, केदार जाधव और खुद कप्तान धोनी.
उस मुकाबले में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने सैम कुरेन, जाधव और रूतुराज गायकवाड़ को खुद से पहले बल्लेबाजी से भेजा लेकिन यह रणनीति उनके लिए बुरी तरह से विफल रही जिससे फाफ डु प्लेसिस पर कम समय में काफी ज्यादा रन बनाने का दबाव बढ़ गया. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में इस दिग्गज खिलाड़ी को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है और फैन्स इस बार उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे होंगे.
इसके अलावा पिछले मैच में धोनी की टीम के स्पिनरों ने खराब प्रदर्शन किया था. ऐसे में धोनी पीयूष चावला की जगह करण शर्मा को टीम में जगह दे सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआती मैच में जीत से उसके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, कप्तान श्रेयस अय्यर और पिछले मैच के नायक मार्कस स्टोइनिस जैसे बिग हिटर हैं.
हालांकि रविचंद्रन अश्विन कंधे की चोट के कारण वह अनुपस्थित हो सकते हैं. ऐसे में दिल्ली को अपनी गेंदबाजी लाइन अप में कुछ फेरबदल करना पड़ सकता है. अगर अश्विन नहीं खेल पाते हैं तो सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा को अक्षर पटेल के जोड़ीदार के तौर पर उतारने का विकल्प हो सकता है.
टीम के फील्डिंग कोच मोहम्मद कैफ ने मैच कहा, ‘हम आज के अभ्यास सत्र के बाद अश्विन पर फैसला करेंगे. वह ट्रेनिंग के लिए आ रहा है. हमारे फिजियो पैट्रिक फरहार्ट फैसला करेंगे’. उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी चीज है कि हमारे पास अमित मिश्रा जैसा गेंदबाज उनकी जगह लेने के लिए तैयार है जिन्हें काफी अनुभव है’.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम अंतिम 10 ओवरों में आक्रमण करना पंसद करती है तो कैपिटल्स हर्षल पटेल को आजमा सकता हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और कागिसो रबाडा टीम में शामिल हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वाटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एंगिडि, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, जोश हेजलवुड, शारदुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, के एम आसिफ, मोनू कुमार, आर साइ किशोर, रूतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा ।
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी साव, शिमरोन हेटमायर, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिचाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।