IPL 2020 CSK vs KXIP : जानिए जीत के बाद ‘कैप्टन कूल’ धोनी ने क्या कहा
दुबई. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन फिर उसे लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा. उसने हालांकि रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 10 विकेट से हरा जीत के रास्ते पर वापसी की है और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को उम्मीद है कि टीम आने वाले मैचों में भी इस प्रदर्शन को जारी रखेगी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा जिसे चेन्नई ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.
चेन्नई की जीत के हीरो शेन वॉटसन (Shane Watson) और फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) रहे. वॉटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसी नाबाद 87 रन बनाए. दोनों ने 53 गेंदें खेलीं और चौके भी 11-11 मारे. वॉटसन छक्के मारने में डु प्लेसी से आगे रहे. वॉटसन ने 3 तो डु प्लेसी ने 1 सिक्स लगाया.
मैच के बाद धोनी ने अवॉर्ड सेरेमनी में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजें सही कीं. यह हमारे लिए बेहद जरूरी था. बल्लेबाजी में हमें जिस तरह की शुरुआत मिली उसकी हमें जरूरत थी. उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में इसे दोहरा सकेंगे.’ वाटनस और डु प्लेसी को लेकर धोनी ने कहा, ‘ये आक्रामक होने की बात नहीं है, वो (वॉटसन) नेट्स में गेंद को काफी अच्छे से शॉट मार रहे थे और आपको ये पिच पर भी करना अहम है. ये सिर्फ वक्त की बात है. फाफ ने हमारे लिए शीट एंकर का रोल अदा किया है. वह अपने लैप शॉट से हमेशा गेंदबाज को दुविधा में डाल देते हैं.’
टीम चयन पर धोनी ने कहा, ‘चयन में निरंतरता पर हम भरोसा करते हैं और कई बार कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) को इसका श्रेय नहीं मिलता है. ऐसा नहीं है कि हम इसे लेकर चर्चा नहीं करते, लेकिन हमारे पास एक ही प्लान होता है. हमारे बीच इसी तरह का संबंध है.’