IPL 2020 Final : रोहित शर्मा का बड़ा बयान, DC के खिलाफ MI का ये स्टार खिलाड़ी नहीं करेगा गेंदबाजी


दुबई. मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साफ कर दिया है कि आईपीएल-13 फाइनल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करेंगे क्योंकि वह गेंदबाजी को लेकर सहज नहीं दिखाई दे रहे हैं. रोहित ने मैच से पहले कहा, ‘हमने गेंदबाजी करने का पूरा फैसला हार्दिक पर ही छोड़ दिया है. वैसे वह गेंदबाजी को लेकर सहज नहीं हैं लेकिन अगर उन्हें लगता है कि वह कर सकते हैं तो जरूर करेंगे लेकिन जहां तक मुझे पता है कि पैर में कुछ तकलीफ है और इसी कारण वह गेंदबाजी की ओर नहीं जाएंगे’.

आईपीएल 13 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. मुंबई की टीम पांचवीं बार खिताब जीतने का प्रयास करेगी जबकि दिल्ली की टीम पहला खिताब अपनी झोली में डालना चाहेगी. दिल्ली की टीम 13 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है.

रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि यह फाइनल है और मुंबई इंडियंस टीम प्रबंधन कोई काम करने या नहीं करने को लेकर किसी भी खिलाड़ी पर दबाव नहीं बनाना चाहता क्योंकि इसके खिलाड़ी का मनोबल गिरता है और वह मैदान पर अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पाता. हार्दिक ने इस सीजन में इक्का-दुक्का मैचों में गेंदबाजी की है. बल्लेबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और कई मौकों पर मुंबई के लिए धुआंधार पारियां खेली हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!