IPL 2020 : KKR और RCB के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका


अबु धाबी. शेख जायेद स्टेडियम में आज इयोन मोर्गन की केकेआर और विराट कोहली की आरसीबी की टक्कर होगी. आरसीबी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से जहां अलोचकों का मुंह बंद किया है, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स अब तक इस टूर्नामेंट की बाजीगर साबित हुई हैं.

कोलकाता नाइटराइडर्स
तूफानी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को देर से मौका देने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम ने लय हासिल कर ली है और आज होने वाले आईपीएल (IPL) मुकाबले में सितारों से सजी आरसीबी (RCB) के खिलाफ शुरुआती में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी.

वर्ल्ड कप के रनर्सअप न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज फर्ग्युसन की क्षमता को जानने के लिए नाइट राइडर्स को 9 मैच और कप्तानी में बदलाव की जरूरत पड़ी. इयोन मोर्गन ने आखिरकार फर्ग्युसन को मौका दिया और उन्होंने अपनी तेजी और विविधता से सनराइजर्स हैदराबाद को ध्वस्त कर दिया. फर्ग्युसन ने केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन पर 3 विकेट चटकाने के बाद सुपर ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. पिछले सत्र में केकेआर की तरफ से 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट चटकाने वाले फर्ग्युसन ने  मौजूदा सीजन की अपनी पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट किया और फिर अपनी तेज और धीमी गेंदों के मिश्रण से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया.

मोर्गन की अगुआई वाली केकेआर की टीम 10 अंक के साथ चौथे नंबर पर है जबकि 5 मैच बचे हैं. आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (9 मैचों में 3 विकेट) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और ऐसे में टीम को अब फर्ग्युसन से काफी उम्मीदें हैं.

टीम के जेहन में हालांकि पहले चरण के मैच में आरसीबी के खिलाफ 82 रन की हार की याद ताजा होगी जिसमें एबी डिविलियर्स ने 33 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी खेली. यह देखना रोमांचक होगा कि डिविलियर्स, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ मोर्गन और फर्ग्युसन का इस्तेमाल किस तरह करते हैं.

केकेआर हालांकि अब भी स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म को लेकर परेशान है जो अब तक बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. पिछले सीजन में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रसेल मौजूदा सत्र में नौ मैचों में 11.50 की औसत से सिर्फ 92 रन बना पाए हैं. जमैका का यह आलराउंडर क्षेत्ररक्षण में भी जूझता दिखा है और उन्हें कुछ मैचों का ब्रेक देना बुरा विचार नहीं होगा.

स्पिन विभाग में देखना होगा कि सुनील नारायण को मौका मिलता है या नहीं जिनके गेंदबाजी एक्शन को स्वीकृति मिल गई है. हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाले लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने नियमित स्पिनर वरूण चक्रवर्ती के साथ मिलकर उपयोगी प्रदर्शन किया था.

केकेआर संभावित प्लेइंग XI: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्र रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.

केकेआर की पूरी टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, टॉम बैंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक.

आरसीबी
आरसीबी की टीम केकेआर से 2 अंक आगे है और राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराने के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही है. डिविलियर्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और रॉयल्स के खिलाफ 22 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी खेलकर उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. कप्तान कोहली भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे जिससे टीम की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बढ़ेंगी.

बैंगलोर के अन्य बल्लेबाज भी लाजवाब फॉर्म में है. देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी धमाल मचाने को फिर तैयार है. कोहली और डिविलियर्स के अलावा क्रिस मॉरिस तेजी से रन बना रहे हैं. मॉरिस के आने से बैंगलोर की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है. यहां नवदीप सैनी, इसुरू उदाना भी उनके साथ है. स्पिन में वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल टीम के लिए उपयोगी रहे हैं.

आरसीबी संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, शहबाज अहमद, इसुरू उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

आरसीबी की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे और एडम जंपा।

टॉस का वक्त: भारतीय समयनुसार आज शाम 7:00 बजे

मैच शुरु होने का वक्त: भारतीय समयनुसार आज शाम 7:30 बजे

मैदान: शेख जायेद स्टेडियम, अबु धाबी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!