IPL 2020 : KXIP टीम ने मनदीप सिंह के दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि
दुबई. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज मनदीप सिंह (Mandeep Singh) के पिता का शुक्रवार रात को निधन हो गया था इसी वजह से उनकी टीम ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बाजू पर काली पट्टी बांध कर उतरे थे. किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अपने पिता को पिछली रात खो दिया, लेकिन अगले दिन पारी की शुरुआत करने को तैयार. तुम्हें बहुत आगे जाना है मैंडी (मनदीप).’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘मनदीप सिंह आज के मैच में खेलने उतरे, काफी बहादुर हैं. पिता को खो दिया. फिर भी वह यहां बहादुरी से खड़े हैं. आपको और आपके परिवार को मजबूती मिले.’ मनदीप को शनिवार वाले मैच में मयंक अग्रवाल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. वह इससे पहले 3 मैच खेल चुके हैं लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे. पिछली तीन पारियों में उन्होंने 27, 6 और शून्य का स्कोर बनाया था. इस मैच में उन्होंने 14 गेंदों पर 17 रन बनाए.