IPL 2020 RCB vs M I: विराट कोहली ने बताई हार की असली वजह


अबु धाबी. आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने डेथ ओवरों में मुंबई इंडियंस (MI) की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम 20 रन पीछे रह गई. आरसीबी को 6 विकेट पर 164 रन पर रोकने के बाद मुंबई ने पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिये जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए. आरसीबी के बल्लेबाज आखिरी पांच ओवर में 35 रन ही बना सके. कोहली ने कहा, ‘आखिरी पांच ओवरों में अजीब सी बल्लेबाजी रही. हमारे शॉट सीधे उनके फील्डर के पास जा रहे थे. मैदान पर ऐसा होता है.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और आखिरी पांच ओवर में हम 20 रन पीछे रह गए.’ कोहली ने कहा कि आखिरी 2 मैच जीतकर उनकी टीम टॉप 2 में जगह बना सकती है. उन्होंने कहा, ‘कुछ टीमें अपना बेस्ट प्रदर्शन जल्दी करती हैं तो कुछ गलत समय पर खराब खेल जाती है. प्वॉइंट टेबल को देखें तो निचले हाफ की टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. हमें 2 मैच और खेलने हैं और दोनों जीतकर हम टॉप 2 में रह सकते हैं.’

मुंबई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने नाबाद 79 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘हालात जो भी हो, उसने बार बार अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से वो काफी दुखी होगा लेकिन मुझे लगता है कि वह चयन के काफी करीब है.’ मैं चीजों को बाहर से ही देख रहा हूं. उसने हमारी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और वह लगातार अपने बल्ले से ही जवाब दे सकता है. उम्मीद है कि वो हमारी खिताबी जीत का सूत्रधार बनेगा.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!