IPL 2020: SRH को मिली जीत और KKR हो गई बाहर, जानिए क्या रही वजह?
शारजाह. 56 मैच 46 दिन बाद आईपीएल 2020 को अपना चौथा क्वालीफायर मिल गया है. दरअसल टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गतविजेता मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) को 10 विकेटों से धूल चटा दी है. इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई है.
लेकिन सनराइजर्स की इस जीत के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इस सीजन से बाहर हो गई है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर वह क्या वजह रही जो 14 अंकों होने के बावजूद केकेआर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी.
हैदराबाद का नेट रनरेट केकेआर से बेहतर
गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब 8वें स्थान की टीम के भी 12 अंक हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह रही है सभी फ्रेंचाइजियों का नेट रनरेट. दरअसल नेट रनरेट ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पूरा समीकरण बदल दिया है. केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के 14-14 अंक हैं.
लेकिन हैदराबाद की टीम का नेट रनरेट कोलकाता की टीम के कई गुना बेहतर है. यही कारण है कि केकेआर की टीम इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई. सिर्फ केकेआर ही नहीं सनराइजर्स (SRH) +0.608 नेट रनरेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भी आगे है. जिसके तहत टीम अंक तालिक में तीसरे पायदान काबिज है. तो दूसरी ओर नाइट राइडर्स का नेट रनरेट -0.214 रहा.
आरसीबी से हैदराबाद खेलेगी एलमिनेटर
मुंबई इंडियंस (MI) को अहम मुकाबले में एकतरफा मात देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले 3 मुकाबलों में यह लगातार तीसरी जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही अब डेविड वार्नर की अगुवाई में हैदराबाद की टीम को 6 नवंबर को अबू धाबी के मैदान विराट कोहली की टीम के साथ आईपीएल सीजन 13 का एलमिनेटर मुकाबला खेलना है. बता दें कि साल 2016 के बाद यह पांचवा मौका है जब सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार पांचवी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.