IPL 2020 SRH vs DC: जानिए जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने क्या कहा
दुबई. आईपीएल 2020 (IPL 2020) के अहम मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 88 रन की बड़ी जीत मिली है. इस जीत के बाद हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) बेहद खुश हैं. इस मैच के दौरान उन्होंने ऋद्धिमान साहा के साथ ओपनिंग करते हुए 34 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली और अपना बर्थडे शानदार अंदाज में मनाया. साहा ने 45 गेंदों में 87 रन बनाए और ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड के हकदार बने.
वॉर्नर ने कहा कि अगले 2 मैचों में भी उनका लक्ष्य बड़े स्कोर बनाने का होगा ताकि प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीद बनी रहे. उन्होंने कहा, ‘हम आज टॉस जीतने पर भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते. हमें उनके तेज गेंदबाजों को निशाना बनाना था. जॉनी बेयरस्टॉ को बाहर रखने का फैसला कठिन था लेकिन हमें लगा कि चौथे नंबर पर केन विलियमसन की जरूरत है.’
उन्होंने 87 रन बनाने वाले ऋधिमान साहा की तारीफ करते हुए कहा, ‘पावरप्ले में उसका स्ट्राइक रेट कमाल का है. उसे ग्रोइन में चोट लगी है. विजय शंकर की चोट के बारे में अभी पता नहीं चला है. राशिद में विकेट लेने और किफायती गेंदबाजी दोनों की खूबी है. हमें शारजाह में 2 मैच और खेलने हैं. अगर हम इसी तरह 220 रन बना सके तो कौन जानता है कि हम प्लेऑफ में पहुंच जाए.’