November 22, 2024

IPL 2021: Ashish Nehra ने दी Virat Kohli को अहम सलाह, कहा-Playoff को टॉप-2 पर खत्म करे RCB


नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में लगातार 4 जीत दर्ज कर ते हुए आरसीबी (RCB) टीम प्वाइंट टेबल (Points Table) में टॉप पर बरकरार है. बीते गुरुवार की शाम विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की.

विराट के मुरीद हुए नेहरा
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपने शुरुआती 4 मैच जीतने वाली आरसीबी (RCB) के परफॉरमेंट को लेकर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है.

RCB की जीत पर नेहरा खुश
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने ‘क्रिकबज’ से बातचीत करते हुए कहा- एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) कभी चीजों को हल्के में नहीं लेते. जिस तरह से उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत की है और 4 में से 4 मैच जीते हैं, ऐसे में उन्हें खुद को सीमित नहीं करना चाहिए.

‘टॉप-2 पर लीग स्टेज को खत्म करे RCB’
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने आगे कहा, ‘याद कीजिए जब मैं दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में था और हम 2009 में दक्षिण अफ्रीका गए थे. हमने लीग फेज के आखिर में कई प्रयोग किए थे क्योंकि हम 12 में से 10 मैच जीत चुके थे. इसलिए उन्हें (आरसीबी) पहले प्लेऑफ में क्वालीफाई करना चाहिए और टॉप 2 में लीग स्टेज को खत्म करना चाहिए.

‘RCB में कई कीमती खिलाड़ी’
नेहरा ने कहा, ‘आरसीबी को इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती, इन्होंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के अलावा कई कीमती खिलाड़ी खोज लिए हैं. जिसमें देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं, इन खिलाड़ियों को कोर ग्रुप में रखना चाहिए और इस टीम के पास ताकत है जो पिछले सीजन में दिखी थी. उसी तरह उन्होंने मौजूदा सीजन की शुरुआत की है. उम्मीद करता हूं कि इस सीजन में चीजीं उसी तरह होंगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Coronavirus की बेकाबू हालत को लेकर Rahul Gandhi का केंद्र पर हमला, लगाया ये आरोप
Next post IPL 2021: Instagram पर Rashid Khan के हुए 2 Million Followers, SRH टीम के साथ यूं किया Celebrate
error: Content is protected !!