IPL रेड कार्रवाई : मोपका में सट्टा संचालित करते 3 सटोरिए गिरफ्तार

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को IPL क्रिकेट मैच 2022 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों एवं कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने  निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में9 अप्रैल  की शाम एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना सरकंडा के मोपका क्षेत्र में 03 व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहा था। जिस पर  हरविन्दर सिंह प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर तथा परिवेश तिवारी प्रभारी को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिस टीम द्वारा मोपका क्षेत्र में रेड कार्यवाही कर Mumbai indian vs RCB के क्रिकेट मैच में फोन पर सट्टा संचालन करने वाले 03 सटोरिए को रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों द्वारा अपने मोबाइल में क्रिकेट सट्टा संचालित करना स्वीकार किया।जिस पर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप , 01 लाख रुपये का सट्टा पट्टी, 01 केलकुलेटर, 04 नग पेन, सट्टा पर्ची 3 पेज, नगदी 3100 रुपए जप्त किया गया।संपूर्ण कार्यवाही ACCU टीम प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सरकंडा, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक जीवन साहू, आरक्षक बलवीर सिंह, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, नवीन एक्का, विवेक राय, संजीव जांगड़े का महत्व योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
 1- राजेश बजाज पिता किशनचंद बजाज उम्र 31 वर्ष मोपका सरकंडा बिलासपुर।2- महेश कमलानी पिता स्वर्गीय खेमचंद कमलानी उम्र 42 वर्ष मोपका सरकंडा बिलासपुर।3- अमन नामदेव पिता रमेश नामदेव काटियापारा कोतवाली बिलासपुर।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!