December 13, 2025
ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया
दुबई. ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके समर्थकों ने यह जानकारी दी है।
मोहम्मदी के नाम पर स्थापित एक संस्था ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें राजधानी तेहरान से लगभग 680 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित मशहद में उस समय हिरासत में लिया गया था जब वह एक मानवाधिकार वकील की शोकसभा में भाग लेने गई थीं।
मोहम्मदी की गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब ईरान प्रतिबंधों, कमजोर अर्थव्यवस्था और इजराइल के साथ नए सिरे से युद्ध की आशंका से जूझ रहा है और बुद्धिजीवियों एवं अन्य लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है।
नॉर्वे की नोबेल समिति ने मोहम्मदी की गिरफ्तारी पर ‘‘अत्यंत चिंता” जाहिर की है। समिति ने एक बयान जारी कर ईरानी अधिकारियों से यह बताने का आग्रह किया कि मोहम्मदी को कहां रखा गया है।


