November 21, 2024

आयरन की कमी से महिलाओं में दिखने लगते हैं 10 लक्षण

शरीर के लिए आयरन बहुत जरूरी होता है, मगर महिलाओं की इसकी ज्यादा जरूरत होती है. महिलाओं में आयरन की कमी के कारण एनीमिया का बहुत खतरा होता है. एनीमिया को खून की कमी कहा जाता है, जो कि महिलाओं में पीरियड्स या प्रेगनेंसी के कारण ज्यादा होती है. आयरन कम होने के कारण महिलाओं में एनीमिया के 10 खास लक्षण दिख सकते हैं. आइए एनीमिया के इन लक्षणों (Symptoms of anemia in women) और इन्हें दूर करने के लिए जरूरी फूड्स के बारे में जानते हैं.

महिलाओं में आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया के लक्षण
आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया के शुरुआती लक्षण ना के बराबर हो सकते हैं. लेकिन, जैसे-जैसे महिलाओं में आयरन की कमी बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे एनीमिया के निम्नलिखित लक्षण दिखने लगते हैं.

  1. कमजोरी
  2. स्किन पीली पड़ना
  3. अत्यधिक थकान होना
  4. तेज धड़कन, सांस फूलना या सीने में दर्द
  5. सिरदर्द, सिर घूमना
  6. हाथ-पैर ठंडे पड़ना
  7. जीभ में सूजन
  8. बर्फ, मिट्टी जैसी पोषण रहित चीजें खाने की इच्छा
  9. कम भूख लगने की समस्या
  10. कमजोर व टूटे नाखून, आदि

महिलाएं जरूर खाएं आयरन से भरपूर ये फूड
आयरन की कमी को पूरा करने के लिए महिलाएं नीचे दिए हुए फूड्स खा सकती हैं. जैसे-

  • फलियां
  • पालक या अन्य गहरी हरी पत्तेदार सब्जियां
  • किशमिश या खुबानी जैसे ड्राई फ्रूट्स
  • आयरन से भरपूर अनाज, ब्रेड और पास्ता
  • मटर
  • सी फूड्स जैसे मछली, झींगा आदि
  • रेड मीट
  • चिकन, आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत में इस महीने आएगी Covid की चौथी लहर, कोरोना से बचा सकती हैं ये 2 पत्तेदार सब्जियां
Next post Free में देख सकेंगे IPL के सभी मैच, बस करना होगा ये काम
error: Content is protected !!