November 15, 2022
नियमितिकरण की मांग को लेकर अनियमित कर्मचारी महासंघ ने टाउन हॉल के सामने किया विरोध प्रदर्शन
बिलासपुर. सचिन शर्मा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की अध्यक्षता में नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी एवं ठेका कर्मचारियों द्वारा टाउन हॉल में विरोध प्रदर्शन किया गया जोकि कांग्रेस सरकार द्वारा सरकार बनते ही 10 दिन के भीतर समस्त अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण कर दिया जाएगा एवं ठेका प्रथा बंद कर दी जाएगी लेकिन आज लगभग 4 वर्ष हो जाने पर भी किसी आनियमित कर्मचारी का नियमितीकरण नहीं किया गया है एवं ठेका प्रथा बंद नहीं की गई है जिससे समस्त कर्मचारियों में कांग्रेस सरकार प्रति आक्रोश है एवं कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं कांग्रेस सरकार अपना जल्द से जल्द वादा पूरा करें ठेका प्रथा बंद कर के समस्त कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाए एवं अति शीघ् अगर सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती तो कर्मचारी द्वारा नेहरू चौक में उग्र आंदोलन किया जाएगा विरोध प्रदर्शन करने वाले में कौशलेंद्र सिंह राणा प्रशांत यादव दुकालू साहू पवन ताम्रकार नाम नरेश यादव अजय वैष्णो प्रकाश कश्यप नरेंद्र साहू सुनील शुक्ला प्रमोद मिश्रा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।