अनियमित कर्मचारी महासंघ ने नियमितिकरण की मांग को लेकर नेहरु चौक में किया विरोध प्रदर्शन

बिलासपुर. सचिन शर्मा अध्यक्ष नगर निगम  अनियमित कर्मचारी महासंघ की अध्यक्षता में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा आज नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। क्योंकि 17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार द्वारा गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है एवं कांग्रेस सरकार को सत्ता में 4  साल पूरा हो रहा है। इसी के उपलक्ष में कांग्रेस सरकार द्वारा 17 दिसंबर को गौरव दिवस मनाया जा रहा है उनके द्वारा लोगों को यह बताया जा रहा है कि उनके द्वारा जो वादा जन घोषणा में घोषणा की गई थी उस मैं से आधे से ज्यादा घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में बिंदु क्रमांक 11 में सरकार बनने में 10 दिन के अंदर अनियमित कर्मचारियों  को नियमितीकरण करने वादा किया था जो 4 साल होने पर यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है कांग्रेस सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र बिंदु क्रमांक 30 में सरकार बनने पर 10 दिन में आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा बंद करने का वादा किया गया था लेकिन आज 4 साल हो रहा है । कांग्रेस सरकार द्वारा ना ही किसी अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण किया गया है और ना ही आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा बंद कि गई है। इसी कारण नगर निगम अनियमित कर्मचारियों द्वारा 17 दिसंबर को नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है कि एवं कांग्रेस सरकार को उनका वादा याद दिलाया जा रहा है कि जल्द से जल्द अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करें एवं आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा बंद करें विरोध प्रदर्शन करने वालों में भारी संख्या में नगर निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!