January 21, 2022
नगर निगम के अनियमित कर्मचारियों ने की नियमितिकरण की मांग, ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. नगर निगम के जल विभाग में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों ने नियमितिकरण करने की मांग लेकर कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इन कर्मचारियों ने बताया कि अगर हमारी मांगों पर गौर नही किया गया आगामी दिनों में उग्र आंदोलन आंदोलन भी करेंगे।
जल विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि वे लोग पिछले 15 से 20 पहले से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनने के 10 दिन बाद अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा। किंतु 3 साल बाद भी राज्य सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं गया है।
जल विभाग के अनियमित कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। अगर उनकी मांगों पर गौर नही किया गया तो अनियमित कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे।