October 10, 2022
योग शिक्षकों की भर्ती में हो रही अनियमित्ता : योग शिक्षक संघ
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के सभी जिले के हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में शासन स्तर से योग शिक्षकों की संविदा नियुक्ति की जा रही है। जिसमें कई प्रकार की अनियमित्ताएं सामने आ आई है। योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करने के बजाए अयोग्य लोगों की नियुक्ति कर दी गई है। इस अनियमित्ता को दूर करने शासन से मांग करेंगे। ये बातें छत्तीसढ़ योग शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कही। छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ का संभाग स्तरीय आनलाइन बैठक हुई। जिसमे जन-जन को योग से जोड़ने का प्रयास करने को लेकर चर्चा हुई है। योग के प्रति जन जागरूकता फैलाने की बात कही गई है। बिना मेहनत के योग को लोगों को पहुंचा पाना संभव नहीं है। अपने-अपने आसपास रहने वालों को भी योग से जोड़ना प्रयास किया जाए। संघ के सभी सदस्यों के मेहनत और लगन से प्रदेश के कोने-कोने तक योग का प्रचार प्रसार हो सकेगा। बिलासपुर संभागाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक नागरिक को योग से जोड़ना संघ का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी योग शिक्षक प्रयास शुरू कर दें। योग के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में की गई भर्तियों में संविदा में योग शिक्षकों की भर्तियों में आ रही विसंगतियों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही गई। इस आनलाइन बैठक छत्तीसगढ योग शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, महासचिव खोमेश साहू,बिलासपुर संभागाध्यक्ष, सत्यम तिवारी, बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष अंकित दुबे ,बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजा साहू,जिला जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष सौरभ राव, हितेश कुमार, अतुल कुमार, महामृत्युंजय प्रजापति, रामेश्वर डोंडे, राहुल घिर्रे समेत बड़ी संख्या में संघ के सदस्य मौजूद रहे।